नरेना स्टेशन पर ठहराव

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr zone) जोन की ओर से कुछ सुपरफास्ट और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का नरेना स्टेशन पर अस्थायी ठहराव (train stopage) दिया गया हैै। दादू दयाल मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए ये ठहराव (train stopage) तय किए गए हैं। ये ठहराव (train stopage) 10 से 20 मार्च तक ही प्रभावी रहेंगे। इससे दादू दयाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। नरेना स्टेशन पर एक्सप्रेस के साथ-साथ सुपर फास्ट रेलगाड़ियों का भी नरेना पर ठहराव (train stopage) दिया गया है। ये सभी ठहराव अस्थायी है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि 20 मार्च के बाद ये गाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलती रहेंगी।

ये गाड़ियां रूकेगी नरेना पर

>गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 15.08 बजे आगमन एवं 15.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 11.05 बजे आगमन एवं 11. 07 बजे प्रस्थान करेगी।

> गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 16.28 बजे आगमन एवं 16.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 13.00 बजे आगमन एवं 13.02 बजे प्रस्थान करेगी।

> गाडी संख्या 19611/13, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 18. 56 बजे आगमन एवं 18.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19612/14, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन एवं 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।

> गाडी संख्या 19609, उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 20.48 बजे आगमन एवं 20.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19610, हरिद्वार-उदयपुर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 08.13 बजे आगमन एवं 08.15 बजे प्रस्थान करेगी।

> गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 21.53 बजे आगमन एवं 21.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19032, हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 05.18 बजे आगमन एवं 05.20 बजे प्रस्थान करेगी।