इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित (Train Partially Canceled)
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मण्डल क्षेत्र में चलने वाली दो रेलगाड़ियां आंशिक रद्द (Train Partially Canceled) रहेगी। ट्रेफिक ब्लॉक (Trafic Blovk) के कारण ये रेलगाडियां आंशिक रद्द (Train Partially Canceled) रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर मण्डल (Bikaer Division) के हिसार-ंसिरसा रेलखण्ड पर हिसार-ंजाखोदखेडा स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है। इसलिए 27 नवम्बर तक दोपहर 13.00 बजे से शाम 16.00 बजे तक प्रतिदिन 03 घंटे का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
संख्या 04572, धुरी-ं सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो 14 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक धुरी के बजाए हिसार स्टेान तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-ंसिरसा स्टेशनों के मध्य अंाषिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04573, सिरसा- लुधियाना रेलसेवा 14 नवम्बर से
10 दिसम्बर तक सिरसा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा हिसार स्टेशन से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-ंहिसार स्टेानों के मध्य अंाषिक रद्द
रहेगी।