train in manipur : ट्रायल रन पर पहुंचे इंजन का नृत्य से स्वागत

train in manipur

इंफाल। मणिपुर में ट्रेन (train in manipur) पहुंच गई है। मणिपुर के नोनी जिले के खोंगशांग रेलवे स्टेशन पर जब पहली बार इंजन पहंचा तो महिलाओं ने मणिपुरी नृत्य कर खुशियां प्रकट की। हालांकि यह रेलवे का सिर्फ ट्रायल रन था, इसके बावजूद मणिपुर में ट्रेन (train in manipur) आने की आहट से ही लोग खुश थे। महिलाओं ने रोंगमेई जनजाति के पारम्परिक नृत्य से प्रसन्नता जताई। मणिपुर में ट्रेन संचालन के लिए नया ट्रेक बिछाया गया है। मणिपुर के खोंगशांग स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे ने रानी गैदिनलिउ और थिंगौ रेलवे स्टेशन होते हुए 62 किलोमीटर की दूरी में नई पटरियां बिछाई है। इस से रेलवे की नॉर्थ-ईस्ट कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।