train extension : जयपुर-नरवाना ट्रेन की संचालन अविध में विस्तार

train extension

-रेल संदेश डेस्क-
train extension जयपुर। रेलवे की ओर से होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-नरवाना-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार(train extension)  किया जा रहा है। उŸार पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09711/09712 जयपुर-नरवाना-जयपुर स्पेशल ट्रेन का 16 मार्च से 20 मार्च 2022 तक विस्तार (train extension)  किया जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।