रखरखाव कार्य के कारण उत्तर रेलवे की 12 ट्रेन रद्द

नई दिल्ली। रेलवे में रखरखाव कार्यों के कारण 12 ट्रेन रद्द (train cancle) की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेल पटरियों के दोहरीकरण और नाॅन इंटर लाॅकिंग कार्य के कारण 12 ट्रेन रद्द (train cancle) की गई है। इससे पहले भी खतौली-मुजफ्फरनगर सेक्शन और गाजियाबाद-मेरठ-सहारनुपर सेक्शन में रेलवे ने दोहरीकरण, रेलपटरियों का रखरखाव और अब इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जा रहा है। तब 11
ट्रेन रद्द (train cancle) की गई थी। इस बार लम्बी दूरी की पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस भी रखरखाव कार्य की भेंट चढ़ गई है। इस बार बड़ी संख्या में यात्रियों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रखरखाव, दोहरीकरण या इंटरलाॅकिंग जैसे कार्य पहले से निर्धारित होते हैं, अतः इसकी सूचना यात्रियों को पहले दी जानी चाहिए ताकि वे अपना कार्यक्रम उसी हिसाब से बनाएं।

ये हुई ट्रेन रद्द (train cancle)

-गाड़ी संख्या 15011 लखनउ-चंडीगढ एक्सप्रेस 23 मार्च से 28 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनउ एक्सप्रेस 24 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14511 14512 प्रयाग-सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस 25 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनस- गुवाहाटी नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 24 मार्च से 28 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस सीमांचल एक्सप्रेस 24 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस 25 मार्च से 28 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14623-14624 छिंदवाड़ा- दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पातलकोट एक्सप्रेस 24 मार्च से 28 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 22 मार्च से 26 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 24 मार्च से 28 मार्च 2019 तक आरम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।