train canceled : चार दिन तक नहीं चलेगी जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस

train canceled

-2 से 5 अप्रेल तक ट्रेन रद्द (train canceled) 

-रेल संदेश डेस्क-
जोधपुर। जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी चार दिन तक रद्द (train canceled)  रहेगी। जोधपुर-जैसलमेर खण्ड पर राईकाबाग-मंडोर स्टेशनो के मध्य मरम्मत कार्य के कारण इस ट्रेन को रद्द (train canceled) किया गया है। इस खण्ड में 2 अप्रेल से 5 अप्रेल तक पुल मरम्मत कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी-
1. गाडी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 2 अप्रेल से 5 अप्रेल तक (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 3 अप्रेल से 6 अप्रेल तक (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।

जोधपुर-भोपाल ट्रेन में बढाया थर्ड एसी व स्लीपर के एक-एक कोच

रेलवे की ओर से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बों में स्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से एक अप्रेल से तथा भोपाल से दो अप्रेल से थर्ड एसी का एक एवं स्लीपर क्लास का एक कोच की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
कुल कोच: इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।