बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए एक जुलाई से 14 अगस्त तक 45 दिन प्री नॉन इंटरलॉॅकिंग, 15 अगस्त से 25 अगस्त तक 11 दिन नॉन इंटर लॉकिंग और 26 अगस्त से 3 सितम्बर 2019 तक 9 दिन पोस्ट इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई रेलगाडिय़ों को रद्द (train cancel) किया गया है। रेलगाडिय़ो को रद्द करने से कई यात्रियों को परेशानी हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने कहा कि यात्रियों को याात्रा का कार्यक्रम बनाने से पहले रद्द रेलगाडिय़ों (train cancel) , परिवर्तित रेलगाडिय़ों व आंशिक रद्द रेलगाडिय़ों (partly train cancel) की जानकारी ले लेनी चाहिए। साथ ही जो ट्रेन रद्द हुई है, उनका रेलयात्रियों को पूरा रिफण्ड दिया जाएगा।रेगुलेट रेलसेवा 28 अगस्त 2019 को संचालित गाडी संख्या 14710, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस दुर्गापुरा स्टेशन पर 50 मिनट तक खड़ी रहेगी।
रद्द रेल सेवाएं
क्र.सं गाडी संख्या कहां से -कहॉ तक रद्द दिनांक रद्द फेरे
1. 12495 बीकानेर.कोलकाता 15.08.19 01 ट्रिप
2. 12496 कोलकाता.बीकानेर 16.08.19 01 ट्रिप
3. 1298 अजमेर.चंडीगढ 25.08.19 01 ट्रिप
4. 12984 चण्डीगढ.अजमेर 26.08.19 01 ट्रिप
5. 14709 बीकानेर.पुरी 18.08.19 01 ट्रिप
6. 14710 पुरी.बीकानेर 21.08.19 01 ट्रिप
7. 79701 जयपुर.हिसार 12.08.19 से 26.08.19 15 ट्रिप
8. 79702 हिसार.जयपुर 12.08.19 से 26.08.19 15 ट्रिप
9. 19611 अजमेर.अमृतसर 15, १७ व २२ अगस्त 03 ट्रिप
10. 19612 अमृतसर.अजमेर 13,15,20व 22अगस्त 04 ट्रिप
11. 19613 अजमेर.अमृतसर 12, 14,,19व 21 अगस्त 04 ट्रिप
12. 19614 अमृतसर.अजमेर 16,18,व 23 अगस्त 03 ट्रिप
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
क्र.सं गाडी संख्या स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी दिनांक आंशिक रद्द फेरे
1. 12467, जैसलमेर.जयपुर फुलेरा.जयपुर ५ व ६ अगस्त,12 से २४ अगस्त 15 ट्रिप
2. 12468,जयपुर.जैसलमेर जयपुर.फुलेरा ६ व७ अगस्त, १३ से २५ अगस्त 15 ट्रिप
3. 18245,बिलासपुर.बीकानेर कोटा.बीकानेर २२ अगस्त 01 ट्रिप
4. 18246,बीकानेर.बिलासपुर बीकानेर.कोटा २५ अगस्त 01 ट्रिप
5. 54833,जयपुर.हिसार जयपुर.गांधीनगर जयपुर १२ से २५ अगस्त १4 ट्रिप
6. 54834,हिसार.जयपुर गांधीनगर जयपुर.जयपुर ११ से २४ अगस्त 14 ट्रिप
7. 59705,सूरतगढ.जयपुर बीकानेर.जयपुर १२ से २५ अगस्त 14 ट्रिप
8. 59706,जयपुर.सूरतगढ जयपुर.बीकानेर १३ से २६ अगस्त 14 ट्रिप
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाए
क्र.सं. गाडी संख्या कहां से कहां तक परिवर्तित मार्ग दिनांक फेरे
1. 19415 अहमदाबाद.कटरा फुलेरा-रींगस.रेवाड़ी १८ अगस्त 01 ट्रिप
2. 19416 कटरा.अहमदाबाद रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा १३ व २० अगस्त 02 ट्रिप
3. 22631 मदुरई-बीकानेर कोटा-चन्देरिया-अजमेर- फुलेरा-मेडता रोड २२ अगस्त 01 ट्रिप
4. 22632 बीकानेर-मदुरई मेडता रोड-फुलेरा अजमेर-चन्देरिया-कोटा २५ अगस्त 01 ट्रिप
5. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रतनगढ़-लुहारु १३ से २६ अगस्त 14 ट्रिप
6. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर लुहारु-रतनगढ़ १५,१६,१९, व २३ अगस्त 05 ट्रिप