train cancel : बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 24 मई तक रद्द

train cancel

-परिचालन कारणों से रहेंगी रद्द (train cancel)

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा को रद्द (train cancel) किया जा रहा है। यह रेलगाड़ी 28 अप्रेल से 24 मई तक रद्द रहेगी। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर के 8 ट्रिप रद्द (train cancel) रहेंगे।

1. गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 28.04.22, 30.04.22, 05.05.22, 07.05.22, 12.05.22, 14.05.22, 19.05.22 एवं 21.05.22 को (08 ट्रिप) रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 01.05.22, 03.05.22, 08.05.22, 10.05.22, 15.05.22, 17.05.22, 22.05.22 एवं 24.05.22 को (08 ट्रिप) रद्द रहेगी।