train cancel :    शनिवार  , 3 दिसम्‍बर को चलने वाली 222 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट —

train cancel
नई दिल्ली ,3 दिसम्‍बर।  भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने   शनिवार  , 3  दिसम्‍बर को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) कर दिया है। आज  222      ट्रेनों को रद्द (train tancel) किया गया है। रेलवे विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि  शनिवार  , 3 दिसम्‍बर को चलने वाली  222   ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द (train tancel) कर दिया गया। इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें (Special, Passanger, Mail, Express, Superfast Train ) शामिल हैं। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।ले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।

देखें कैंसिल ट्रेनों (Train Cancel) की सूची