ब्लाॅक (block) के कारण रेल गाड़ियां आंशिक रद्द,कुछ का मार्ग बदला

जयपुर। दानापुर मण्डल के दानापुर स्टेशन पर ब्लाॅक (block) लिया जा रहा है। इस ब्लाॅक (block) के दौरान रूट रिले इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जाएगा जिसके कारण कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया है तो कुछ का मार्ग बदला गया है। ब्लाॅक (block) के कारण इस खण्ड में 7 से 19 जून तक यातायात प्रभावित रहेगा।
आंशिक रद्द रेल गाड़ियां : गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर-पाटलीपुत्र 12 जून 2019 को बक्सर व पाटलीपुत्र के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19670 पाटलीपुत्र – उदयपुर 14 जून 2019 को बक्सर व पाटलीपुत्र के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग

गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9 से 19 जून 2019 तक प्रधान खूंटा-धनबाद-गया-पं दीन दयाल उपाध्याय जं. मार्ग से होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस 7 से 17 जून 2019 तक पं दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद-प्रधान खूंटा मार्ग से होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर 13 जून 2019 को गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर 8 जून से 15 जून 2019 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गया होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस 13 जून 2019 को प्रधान खूंटा-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12319 उदयपुर-कोलकाता 10 जून से 17 जून 2019 तक पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 15624 कामख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 जून 2019 को बरौनी-छपरा-वाराणसी होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस 11 व 18 जून 2019 को वाराणसी-छपरा-बरौनी होकर चलेगी।

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

जयपुर।रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 12940/12939, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से एक जून 2019 तक एवं पुणे से 2 ून तक तक 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।