Trafic Block : हरिद्वार वाली ट्रेनों में सफर शुरू करने से पहले लें पूरी जानकारी

Trafic Block

-ट्रेफिक ब्लॉक (Trafic Block) के कारण यातायात प्रभावित

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। ट्रेफिक ब्लॉक (Trafic Block) के कारण श्रीगंगानगर-हरिद्वार ट्रेन (Sriganganagar-Haridwar Train)को आंशिक रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर सहारनपुर-मुरादाबाद रेलखण्ड पर चोडियाला यार्ड-इकबालपुर स्टेशनों के मध्य समपार फाटक सं. 524 पर रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक(Trafic Block) लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस प्रभावित होगी। गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेलसेवा जो 21 नवम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह सहारनपुर तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा 21 नवम्बर को हरिद्वार के स्थान पर सहारनपुर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।

रीशिड्यूल रेलसेवायें

गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा 11 व 12 तथा 28 व 30 नवम्बर को योगनगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 12 नवम्बरको हरिद्वार से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।