-पश्चिम रेलवे ने लिया ट्रेफिक ब्लॉक (trafic block)
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। पश्चिम रेलवे द्वारा मुम्बई सेट्रल मण्डल पर वनगांव-दहानू रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक (trafic block) लिया जा रहा है। इस ट्रेफिक ब्लॉक (trafic block) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेफिक ब्लाक (trafic block) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित दो ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी।
1.गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर ट्रेन 21 मई को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली एक्सप्रेस गाड़ी वापी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलगाड़ी वापी से आगे नहीं जाएगी अर्थात यह वापी-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 12490, दादर-बीकानेर ट्रेन 22 मई को दादर के स्थान पर वापी स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलगाड़ी दादर-वापी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
दो एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून तक रद्द
बीकानेर। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के लामडिंग जं. मण्डल के लामडिंग-बदरपुर रेलखण्ड पर बन्दरखान-डिटकछड़ा स्टेशनों के मध्य मिट्टी कटाव पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द रहेगी।
1. गाडी संख्या 14620, फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस 23.05.22, 30.05.22, 06.06.22, 13.06.22, 20.06.22 व 27.06.22 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस 26.05.22, 02.06.22, 09.06.22, 16.06.22, 23.06.22 व 30.06.22 को रद्द रहेगी।