Tirupati summer special : श्रद्धालुओं के लिए चलेगी दो तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन

Tirupati summer special

-तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन (Tirupati summer special) करेगी 4 फेरे

-रेल संदेश डेस्क-
सिकंदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन (Tirupati summer special) चलाएगा। रेलवे हैदराबाद – तिरुपति और तिरुपति – काकीनाडा टाउन के बीच 04 विशेष गाड़ियां चलाएगी। तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन (Tirupati summer special) ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए वलाई जा र ही है।

ठहराव: गाड़ी सं. 07433/07434 हैदराबाद-तिरुपति-हैदराबाद ट्रेन दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नडिकुडि, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेणिगुंटा स्टेशनों पर भी रुकेंगी।

ठहराव: गाड़ी सं. 07435/07436 तिरुपति-काकीनाडा टाउन-तिरुपति ट्रेन दोनों दिशाओं में रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लीगुडेम, निडडवोलु, राजमुंड्री और सामलकोट स्टेशनों पर रुकेंगी।
कोच: इन विशेष गाड़ियों में सैकंण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।

क्र.सं. गाड़ी सं. से – तक प्रस्थान आगमन यात्रा आरंभ करना की तारीख
1 07433 हैदराबाद – तिरुपति 18.40 बजे 07.50 बजे(अगले दिन) 17.05.2022
2 07434 तिरुपति – हैदराबाद 20.25 बजे 08.30 बजे(अगले दिन) 19.05.2022
3 07435 तिरुपति – काकीनाडा टाउन 16.15 बजे 04.00 बजे(अगले दिन) 18.05.2022
4 07436 काकीनाडा टाउन – तिरुपति 07.30 बजे 18.40 बजे(उसी दिन) 19.05.2022