अहमदाबाद स्टेशन पर इन 11 रेलगाड़ियों का समय बदला

train cancel

-रेल संदेश ब्यूरो-
जयपुर, 30 जून। रेलवे ने 11 रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय मंें आंशिक परिवर्तन किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ये परिवत्रन प्रायोगिक है।
-गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी रेलसेवा जो 11 जुलाई 2023 से अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय तड़के 03.10 बजे आगमन व 03.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.00 बजे आगमन व 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 12990, अजमेर-दादर रेलसेवा जो 07 जुलाई 2023 से अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय तड़के 04.35 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो 08 जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 20484, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा जो 07 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद रेलसेवा जो 07 जुलाई से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 11 जुलाई से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-नान्देड़ टर्मिनस रेलसेवा जो 08जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो 06जुलाई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय रात 22.50 बजे आगमन व 23.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 06 जुलाई से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो ि 09जुलाई से चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय मध्यरात्रि 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 07 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय मध्यरात्रि 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।