-टिकट चैकिंग अभियान में 87780 रुपए वसूले
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बिना टिकट यात्रा (ticket checking campaign) करे वालों की धरपकड़ जारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) ने पिछले काफी समय से टिकट खरीदे बिना यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ (ticket checking campaign) रखा है। आज बीकानेर मण्डल ने लगाम लगाने के लिए स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking campaign) चलाया।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) जितेन्द्र शर्मा ने बीकानेर स्टेशन व यहां की ट्रेनों तथा बीकानेर- सूरतगढ़ -हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर खण्डों में टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 186 ऐसे लोग पकड़े गए जिनके पास टिकट नही थी।
उनसे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 87,180 रुपए वसूले गए तथा गंदगी फैलाने के 06 मामलों से 600 रुपए वसूलने सहित 192 मामलों से कुल 87,780 रुपए सूले गए।