बीकानेर में चला टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking campaign)
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल (bikaner division) की ओर से बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking campaign) चलाया गया। टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking campaign) के दौरान 171 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, प्रथम, श्रीमती सीमा बिश्नोई ने भिवानी को बेस रखते हुए यह अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 171 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा।
श्रीमती सीमा बिश्नोई के सहयोग के लिए बीकानेर मंडल के 9 टिकट निरीक्षकों का स्टाफ साथ था। अभियान दल ने बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों एवं बीकानेर-सिरसा, सिरसा-भिवानी, खण्डों में बिना टिकट यात्रा करते 171 लोगों से 66215 रुपए वसूले।