-288 किमी में तिहरीकरण (third rail line)
-रेल संदेश डेस्क-
विजयवाड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) रेल यातायात को आसान बनाने के लिए तीसरी लाइन (third rail line) बिछा रहा है। रेलगाड़ियों के परिचालन में वृद्धि करने के लिए दोहरीकरण और तिहरीकरण (third rail line) कार्यों को युद्ध स्तर पर निष्पादित किया जा रहा है। इसके हिस्से के रूप में, विजयवाड़ा-गुडूर तिहरीकरण और विद्युतीकरण परियोजना का काम पूरा कर लिया गया है। इस खण्ड के कावली-श्री वेंकटेश्वरपालेम के बीच 12.2 किलोमीटर का तीसरी लाइन (third rail line) कार्य पूरा कर लिया गया है.
आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र के ग्रैंड ट्रंक मार्ग में स्थित, दक्षिण मध्य रेलवे पर विजयवाड़ा-गुडूर के बीच का सेक्शन देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों को दक्षिणी राज्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यात्री और माल गाड़ियों, दोनों में लगातार वृद्धि होने से इस मार्ग पर गाड़ियों की अत्यधिक भीड़ हो गई है। इस महत्वपूर्ण सेक्शन में गाड़ियों के भीड़ को कम करने के लिए, वर्ष 2015-16 में विजयवाड़ा-गुडूर तीसरी लाइन परियोजना को लगभग 3246 करोड़ रुपये की लागत से 288 किलोमीटर की दूरी के लिए स्वीकृत किया गया था. आरवीएनएल द्वारा तीन पैकेजों में यह कार्य निष्पादित किया जा रहा है-
1.गुडूर-बिट्रगुंटा-75 कि.मी.
2.बिट्रगुंटा-करवाडी-89 कि.मी.
3.करवाड़ी-कृष्णा कनेाल (विजयवाडा)-124 कि.मी.
तीनों पैकेजों में एक साथ कार्य आरंभ किया गया. दूसरे पैकेज में, उलवपाडु – कावली के बीच के सेक्शन में 29 किलोमीटर का कार्य मार्च, 2021 में पहले ही पूरा कर लिया गया था। तलमंची – बिट्रगुंटा – श्री वेंकटेश्वरपालेम के बीच 24.8 किलोमीटर का सेक्शन दिसंबर, 2021 में पूरा कर चालू किया गया था। अब, श्री वेंकटेश्वरपालेम और कावली के बीच 12.2 किलोमीटर के तिहरीकरण कार्य के पूरा होने के साथ हीउलवपाडु-तलमंची के बीच के सेक्शन में लगातार 66 किलोमीटर की तीसरी लाइन विद्युतीकरण सहित चालू हो गई है।