Extra Coach : बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस में थर्ड एसी व स्लीपर कोच बढ़ाए

Extra Coach

-एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) से मिलेंगी अधिक बर्थें

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस के डिब्बों में बढोतरी (Extra Coach) की है। यह बढ़ोतरी (Extra Coach)  अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है। इससे यात्रियों को इस ट्रेन में अतिरिक्त बर्थें मिलेंगी।

गाडी संख्या 22915/22916, बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 02 मई 2022 को तथा हिसार से 03 मई 2022 को 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।