ब्लॉक के कारण बदला गया रूट (train route changed)
-रेल संदेश डेस्क-
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने आठ रेलगाडियों का रूट बदला (train route changed) है। दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन (south western railway) के लोंडा जंक्शन-मिराज रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए रेलगाडियों का रूट बदला (train route changed) गया है। रेलवे ने इसके लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा कार्यक्रम बनाते समय रूट का ध्यान रखें।
ये आठ रेलगाडियां चलेगी बदले रूट (train route changed) से
गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बेंगलुरू रेलसेवा जो 23, 28 एवं 30 अप्रेल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, लोंडा, धारवाड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग-हुब्बली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16508, बेंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा जो 25 , 27 अप्रेल एवं 02 मई को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड़, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुब्बली-गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर- पुणे होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूर रेलसेवा जो 24 , 29 अप्रेल एवं 01 मई को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, लोंडा, धारवाड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग-हुब्बली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16210, मैसूर-अजमेर रेलसेवा जो 26 , 28 अप्रेल एवं 03 मई को मैसूर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड़, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुब्बली-गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरू रेलसेवा जो 27 अप्रेल एवं 04 मई को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, मिराज, बेलगावि, लोंडा, धारवाड़, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16534, बेंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा जो 24 अप्रेल एवं 01 मई को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग हुब्बली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, मिराज, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16531, अजमेर-बेंगलुरू रेलसेवा जो 25 अप्रेल एवं 02 मई को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, लोंडा, धारवाड, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 16532, बेंगलुरू-अजमेर रेलसेवा जो 29 अप्रेल को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग हुब्बली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, मिराज, सांगली, कराड, संतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी।