इन तीन स्टेशनों पर बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का समय बदलेगा

Barmer-Bandra Terminus special Train

-रेल संदेश डेस्क-

Barmer-Bandra Terminus special Train

बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway)की ओर से बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Barmer-Bandra Terminus special Train) का भीलड़ी, पाटन, महेसाना व अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह परिवर्तन आगामी 22 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (Barmer-Bandra Terminus special Train) का ये रहेगा परिवर्तित समय

गाडी संख्या 09038, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Barmer-mumbai weekly train)22 अक्टूबर से भीलडी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय तड़के 03.30/03.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.55/04.00 बजे, पाटन स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 04.18/04.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.52/04.54 बजे, महेसाना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 05.20/05.22 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 05.41/05.43 बजे एवं अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 07.05/07.25 के स्थान पर परिवर्तित समय 07.35/07.50 बजे कर बान्द्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें…जोधपुर से मुम्बई के बीच दीपावली फेस्टिवल ट्रेन