thar express: पाकिस्तान ने थार सेवा भी रद्द की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह थार एक्सप्रेस (thar express) की सेवा रद्द कर देगा जो राजस्थान सीमा के मार्फत भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी और द्विपक्षीय संबंधों को कमतर करने का निर्णय किया था। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस (thar express) की सेवा रद्द करने की घोषणा की और कहा कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी। एजेंसी ने रेल मंत्री के हवाले से कहा, जब तक मैं रेल मंत्री हूं थार (thar express) और समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द रहेंगी।

18 फरवरी 2006 को शुरू हुई थी thar express

थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार की रात को चलती है। उससे पहले यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थी। उन्होंने कहा कि 133 किलोमीटर लंबी नई पटरियां 13 अरब रुपए की लागत से बनी थी और अब इन पटरियों का इस्तेमाल थार कोयला परियोजना के लिए किया जाएगा। थार एक्सप्रेस राजस्थान सीमा के आर-पार रहने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय रही है और उन पाकिस्तानी हिंदुओं की भी पसंदीदा रही है जो भारत आना चाहते थे। एक अनुमान के मुताबिक पिछले 13 वर्षों में चार लाख से अधिक यात्रियों ने इस रेलगाड़ी की सेवा ली है।