-तेजस ट्रेन में अब ट्रेन होस्टेस देंगी सेवाएं
-बटन दबाते ही होंगी हाजिर Train Hostess
-श्याम मारू-
नई दिल्ली। हवाई जहाज में एयर होस्टेस की तर्ज पर अब ट्रेन होस्टेस (Train Hostess) का जमाना आ गया है। नारंगी व काले रंग के परिधान में सजी-धजी लड़कियां आपका स्वागत करेंगी। चाय,नाश्ता, भोजन और कई सेवाएं देते समय मोहक मुस्कान भी बिखेरेंगी ट्रेन होस्टेस। तेजस ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की परम्परा शुरू की जा चुकी है। जिस दिन ट्रेन का उद्घाटन हुआ। उस दिन का नजारा ही अग था। खूबसूरत ट्रेन होस्टेस हर यात्री को तिलक लगा और फूलों की माला पहनाकर आतिथ्य सत्कार कर रही थी। यात्री सीट पर बैठे ही थे कि वेलकम डिंªक पेश की गई। सीट के ऊपर लगा बटन दबाते ही ‘ट्रेन होस्टेस’ सेवा में हाजिर। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन में अब यह दृश्य आम हो गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी irctc) तेजस ट्रेन का संचालन कर रहा है। ट्रेन होस्टेस (Train Hostess) के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। साथ ही उनके सौंदर्य, व्यवहार और सेवाएं प्रदान करने के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं। ’
बदलता रहेगा किराया
-रिफंड टीडीआर से नहीं, आइआरसीटीसी करेगा
-व्यस्त, त्योहार, लीन सीजन के आधार पर डायनामिक फेयर
-फरवरी, मार्च, अगस्त लीन सीजन, किराया कम होगा
लखनऊ-नई दिल्ली
चेयरकार 1125 रुपये (185 रुपये कैटरिंग चार्ज सहित )
एक्जीक्यूटिव क्लास-2310 रुपये
नई दिल्ली-लखनऊ
चेयरकार-1280 रुपये (340 रुपये कैटरिंग चार्ज )
मोहक मुस्कान
-फ्लाइट की तरह ट्रेन होस्टेस करेंगी आवभगत
बटन दबाते ही ट्रेन होस्टेस होगी हाजिर
चाय-नाश्ता परोसेगी ट्रेन होस्टेस
यात्रियों का मुफ्त 25 लाख रुपये का बीमा
-सफर के दौरान घर में चोरी हुई तो एक लाख का बीमा
खानपान
लखनऊ से नई दिल्ली
सुबह 6.30 बजे- चाय व कुकीज
सुबह 8.00 बजे- हैवी ब्रेकफास्ट
11बजे- चाय-कॉफी, जूस, अल्पाहार
नई दिल्ली से लखनऊ
शाम 04.00 बजे-चाय, नाश्ता
शाम 07.00-डिनर