superfast special train : मुंबई और नागपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

superfast special train

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। मध्य रेलवे (central railway)  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और नागपुर के बीच 2 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें (superfast special train) चलाएगा। इन दोनों सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (superfast special train) चलने से नासिक, भुसावल, अकोला व बडनेरा स्टेशन के यात्रियो को भी फायदा होगा।

ट्रेन नं. 01101 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (superfast special train) 26 मार्च 2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मध्यरात्रि 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नं. 01102 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03 अप्रेल .2022 को नागपुर से शाम 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा और वर्धा।
कोचः तीन एसी 2-टियर, चार एसी 3-टियर, 5 शयनयान श्रेणी और 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी।
आरक्षण: गाड़ी संख्या 01101 और 01102 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट ूूूwww.irctc.co.in.  पर 25 मार्च 2022 को खुल चुकी है।