-सुफरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express) पहुंचेगी 9 घंटे में
-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे बाडमेर से जयपुर के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express) शुरू कर रहा है। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express) सप्ताह में पांच दिन चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इसके कारण दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस का समय बदला गया है।
गाडी संख्या 20489, बाडमेर-जयपुर (सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 मार्च से बाडमेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रविवार को रात 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 14808, जयपुर-बाडमेर (सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express) 30 मार्च से जयपुर से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शनि व रविवार को रात 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे बाडमेर पहुॅचेगी।
ठहराव: उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, व फुलेरा।
कोच: 02 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 स्लीपर, 04 जनरल व 02 एसएलआर।
नोट: उपरोक्त रेलसेवा के संचालन के कारण गाडी सं. 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर हमसफर एक्सप्रे 03 अप्रेल 2022 से जयपुर स्टेशन पर आगमन रात 20.30 बजे तथा 20.40 बजे प्रस्थान करेगी।