– समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) करेगी 21 ट्रिप
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में बान्द्रा टर्मिनस के लिए दो समर स्पेशल ट्रेन (summer special trains) शुरू कर रहा है। ये दोनों समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) अजमेर और जयपुर से चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (cpro) कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन समर स्पेशल ट्रेन (summer special trains) में अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 09 ट्रिप एवं जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 ट्रिप करेगी।
1. गाडी संख्या 09039/09040 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन (09 ट्रिप)
गाडी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रेल 22 से 15 जून 22 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार रात 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 17.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रेल 22 से 16 जून 22 तक अजमेर से प्रत्येक गुरूवार रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं. एवं ब्यावर।
2. गाडी संख्या 09723/09724 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर समर स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)
गाडी संख्या 09723 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रेल 22 से 29 जून 22 तक (12 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार सुबह 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रेल 22 से 30 जून 22 तक (12 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार सुबह 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.55 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
ठहराव: किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, माण्डल, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरावली।