summer special trains : यात्री ध्यान दें…गर्मियों की छुट्टियों में चलेगी 96 स्पेशल ट्रेन

summer special trains

-समर स्पेशल ट्रेन (summer special trains) से खत्म होगी वेटिंग लिस्ट

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। आगामी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय रेलवे हर साल इस दौरान समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) चलाता है। ये रेगुलर ट्रेनों से अलग हटकर होती है और गर्मियों में भ्रमण पर जाने वाले या अन्यत्र जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करती है। इसी सिलसिले में मध्य रेलवे ने फिलहाल 96 समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) चलाने की घोषणा की है। ये समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) पुणे-जयपुर/करमाली , मुंबई-शालीमार और नागपुर-मडगांव के बीच चलाई जाएगी।
1. मुंबई-शालीमारएसी सुपरफास्ट स्पेशल (20 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01019 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 12 अप्रेल 2022 से 14 जून 2022 तक रात 20.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे शालीमार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01020 स्पेशल गाड़ी 14 अप्रेल 2022 से 16 जून 2022 तक प्रत्येक गुरुवार को शालीमार से शाम 17.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर, संतरागाछी।कोच: एक प्रथम एसी, तीन एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, एक पेंट्री कार।
2. पनवेल-करमली स्पेशल (18 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01405 स्पेशल गाड़ी पनवेल से प्रत्येक शनिवार को 9 अप्रेल .2022 से 4 जून 2022 तक रात 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.00 बजे करमली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01406 स्पेशल गाड़ी 9 अप्रेल 2022 से 4 जून 2022 तक प्रत्येक शनिवार को करमाली से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 20.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
ठहराव: रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम। कोचः एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है।

summer special trains 1

3. पुणे-करमली स्पेशल (18 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01403 स्पेशल गाड़ी 8 अप्रेल 2022 से 3 जून 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से शाम 17.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.00 बजे करमली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01404 स्पेशल गाड़ी 10 अप्रेल 2022 से 5 जून 2022 तक प्रत्येक रविवार को करमली से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहरावः लोनावला, कल्याण, पनवेल, रोहा, मनगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम। कोच: एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है।
4. पुणे-जयपुर पूर्णतःआरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल (20 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01401 स्पेशल गाड़ी 12 अप्रेल 2022 से 14 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर लगभग 24 घंटे बाद रात्रि 23.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01402 स्पेशल गाड़ी 13 अप्रेल 2022 से 15 जून 2022 तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से मध्यरात्रि 00.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 20.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा। कोच: 13 एसी-3 टियर।
5. नागपुर-मडगाँव स्पेशल (20 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01201 स्पेशल गाड़ी 9 अप्रेल 2022 से 11 जून 2022 तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 17.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01202 स्पेशल गाड़ी मडगांव से प्रत्येक रविवार को 10 अप्रेल 2022 से 12 जून 2022 तक रात 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 20.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ठहराव: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम। कोच 1, एसी-2 टियर, 4, एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है। आरक्षण: स्पेशल ट्रेन नं 01403/01404, 01405/01406, 01201/01202 और सुपरफास्ट एसी स्पेशल नं 01401 और 01019 की बुकिंग विशेष शुल्क पर 19 मार्च 2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइटwww.irctc.co.in  पर शुरू होगी।