चेन्नई से अहमदाबाद व सन्तरागाच्छी के लिए 52 समर स्पेशल ट्रेन

चेन्नई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे जोन की ओर से चेन्नई सेन्ट्रल व अहमदाबाद तथा चेन्नई सेन्ट्रल व सन्तरागाच्छी के बीच समर स्पेशल ट्रेन (sumer special train) चलाई जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि अहमदाबाद और सन्तरागाच्छी स्टेशनों के बीच 26-26 रेल सेवाएं गर्मियों की छुट्टियों में चलाई जाएगी। ये 52 समर स्पेशल ट्रेन (sumer special train) अप्रेल, मई और जून में चलाइ्र्र जाएगी।

चेन्नई सेन्ट्रल- अहमदाबाद

चेन्नई सेन्ट्रल- अहमदाबाद के बीच अप्रेंल, मइ्र्र और जून में 26 समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 06051 चेन्नई सेन्ट्रल-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन 6 अप्रेल, 13 अप्रेल,20 अप्रेल, 27 अप्रेल,4 मई, 11 मई, 18 मई, 25 मई, 1 जून, 8 जून,15 जून, 22 जून, और 29 जून 2019 प्रत्येक शनिवार को चेन्नइ्र्र से रात 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06052 अहमदाबाद-चेन्नई सेन्ट्रल समर स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22 व 29 अप्रेल, 6, 13, 20 व 27 मई और 3, 10, 17 व 24 जून तथा 1 जुलाई प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9.40 बजेरवाना होगी व अगले दिन मंगलवार शाम को 17.10 बजे चेन्नइ्र्र पहुंच जाएगी।
ठहरावः अर्राकोणम, रेणीगुंटा, कोडरू, राजमपेट, कुडापथ,येरागुंटल, ताड़ीपत्री, गूटी, गुंटकल, एडोनी, मं़त्रालयम् रोड, रायचूर, यादगिर, वाडी, सोलापुर, दाउंद, पुणे, लोनेवाला, कल्याण, वसई रोड, भोईसर, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद, नाडियाड।
कोचः सैकण्ड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर क्लास एवं साधारण श्रेणी के कोच।

चेन्नई सेन्ट्रल- सन्तरागाच्छी

गाड़ी संख्या 06508 चेन्नई सेन्ट्रल-सन्तरागाच्छी स्पेशल समर ट्रेन 3, 10, 17, 24 अप्रेल, 1, 8, 5, 22, 29 मइ्र्र, 5, 12, 19, 26 जून प्रत्येक बुधवार को चेन्नई से दोपहर 15.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुरूवार को शाम 19.00 बजे सन्तरागाच्छी पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06057 सन्तरागाच्छी-चेन्नई सेन्ट्रल समर स्पेशल ट्रेन 4, 11, 18 , 25 अप्रेल, 2 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20, 27 जून प्रत्येक गुरूवार को सन्तरागाच्छी से रात 23.50 बजे रवाना होकर शनिवार तड़के 5.30 बजे चेन्नई सेन्ट्रल पहुंच जाएगी।
ठहरावः गुडुर, नेल्लोर, ओंग्लो, विजयवाड़ा, ईलुरू, राजमुंदरी, समालकोट, अंनकापले, दुव्वाड़ा, विजयनगरम, पलासा, ब्रहमपुर,खुर्द रोड, भुवनेश्वर, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर।
कोचः सैकण्ड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर क्लास एवं साधारण श्रेणी के कोच।