summer special train : जयपुर से तिरूपति के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

summer special train

– समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) का संचालन वाया कोटा, भोपाल, नागपुर

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर।  रेलवे की ओर से ढेहर का बालाजी (जयपुर) -तिरूपति  के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) शुरू की जा रही है। यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 4 ट्रिप करेगी।

गाडी संख्या 09715 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति समर स्पेशल ट्रेन 09 अप्रेल 2022 से 30 अप्रेल 2022 तक ढेहर का बालाजी (जयपुर) से प्रत्येक शनिवार रात 21.20 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 09.00 बजे तिरूपति पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 12 अप्रेल 2022 से 03 मई 2022 तक तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार शाम 16.00 बजे रवाना होकर गुरूवार सुबह 06.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।

ठहराव: जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, सुझानपुर, भोपाल, ईटारसी , नागपुर, बल्लारशाह, श्रीपुरकागज नगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, नैल्लोर, गुड्डुर, रेनीगुण्टा।

कोच:सैकण्ड एसी, थर्ड एसी एवं द्वितीय साधारण श्रेणी।