summer special: सूरत एवं हटिया के बीच समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल

summer special

-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। सूरत एवं हटिया के मध्य समर स्पेशल ट्रेन (summer special) की सुविधा शुरू की रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन  (summer special) कुल आठ फेरे करेगी। गाडी संख्या 09069/09070 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल (summer special)  की सुविधा 21 से 10 जून,2022 तक मिलेगी।

सूरत से: गाड़ी संख्या 09069 सूरत-हटिया साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन 21 एवं 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 25 मई, 02 एवं 09 जून, 2022 को प्रत्येक गुरुवार को सूरत से रवाना होगी।

हटिया से: इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09070 हटिया-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन 22 एवं 29 अप्रैल, 06, 13, 20 एवं 27 मई, 03 एवं 10 जून, 2022 को प्रत्येक शुक्रवार को इस गाड़ी का परिचालन हटिया से होगा।

कुल कोच: इस गाड़ी में कुल 15 कोच उपलब्ध रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानाकरी इस प्रकार है –

09069 सूरत-हटिया साप्ताहिक समर स्पेशल स्टेशन 09070 हटिया-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
14.20 सूरत 04.00
16.30 16.35 नंदूबार 01.17 01.27
19.02 19.05 जलगाँव 22.57 23.00
19.30 19.35 भुसावल 22.10 22.15
20.23 20.25 मलकापुर 20.58 21.00
20.58 21.00 शिगाँव 20.30 20.32
21.32 21.35 अकोला 20.03 20.05
22.45 22.50 बड्नेरा 18.25 18.35
23.53 23.55 वर्धा 16.23 16.25
02.00 02.05 नागपुर 15.00 15.05
04.08 04.10 गोंदिया 12.58 13.00
06.10 06.15 दुर्ग 10.55 11.00
06.50 06.55 रायपुर 09.55 10.00
08.45 09.00 बिलासपुर 07.05 07.20
12.35 12.40 झारसुगुड़ा 03.50 04.00
13.55 14.10 राऊरकेला 02.30 02.35
18.00 —- हटिया 23.30