-समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 4 फेरे करेगी
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। पश्चिम रेलवे (western railway) बांद्रा टर्मिनस (bdts) एवं बाड़मेर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलने से गर्मियों की छुट्टियों में भ्रमण करने वाले लोगों के लिए राहत देगी। इसके (summer special train) चार फेरे होंगे।
ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर (bandra – barmer) समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से रात 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल, 2022 से 18 जून, 2022 तक चलेगी।
ठहरावः बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा जं. और बायतू।
कोच: एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच।
आरक्षण: ट्रेन संख्या 09037 की बुकिंग 27 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।