तिरुपति और काकीनाडा टाउन के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train)


सिकंदराबाद। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भीषण गर्मियों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे तिरुपति से काकीनाडा टाउन के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाएगा। ये समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चार ट्रिप में चलेगी। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त समरस्पेशल ट्रेन (summer special train)भी चलाई जा सकती है।

तिरुपति – काकीनाडा टाउन – तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07432 तिरुपति – काकीनाडा टाउन समर स्पेशल ट्रेन 24 और 26 मई, 2019 को तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे काकीनाडा टाउन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07431 काकीनाडा टाउन – तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन 25 और 27 मई, 2019 को काकीनाडा टाउन से 21.45 बजे रवाना होगी अऔर अगले दिन सुबह 08.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी। ठहराव: समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में रेणिगुंटा, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, एलूरु, ताडेपल्लीगुडेम, राजमंड्री, द्वारापुडी और सामलकोट, स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन विशेष गाड़ियों में सोलह शयनयान श्रेणी और दो सामान एवं ब्रेकयान सवारी डिब्बे शामिल होंगे.

गोंदिया से मैंगलोर तक बरास्ता विजयवाडा समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को निपटाने के लिए, गोंदिया से मंगलौर तक एक ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका समय निम्नानुसार रहेगा। गाड़ी संख्या. 08601 गोंदिया – मैंगलौर समर स्पेशल ट्रेन 24 मई, 2019 को गोंदिया से रात 23 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे मंगलौर जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार इस गाड़ी को आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। मार्ग में यह विशेष गाड़ी बल्हारशाह, वरंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, रेणिगुंटा, जोलारपेटे, सलेम, कोयंबटूर, पालघाट और कन्नूर स्टेशनों पर रुकेगी। इन विशेष गाडियों में चार वातानुकूलित थ्री टियर, दस शयनयान श्रेणी और दो सामान ब्रेकयान सवारी डिब्बे होंगे.