चेन्नई। ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने यशवंतपुर व हजरत निजामुद्दीन के बीच 24 साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सीएच राकेश के अनुसार इन समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) के चलने से यात्रियों को अधिक से अधिक फायदा होगा। राकेश ने बताय कि अब तक चेन्नई से अहमदाबाद और चेन्नई से सन्तरागाच्छी के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) की घोषणा की जा चुकी है। अहमदाबाद व सन्तरागाच्छी के लिए 26-26 समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई हैै।
यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन
गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन समर स्पेशल ट्रेन 4 अप्रेल, 11 अप्रेल, 18 अप्रेल,25 अप्रेल, 2 मई, 9 मई, 16 मई,23 मई,30 मई,6 जून, 13 जून, और 20 जून,2019 को यशवंतपुर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी ओर दूसरे दिन तड़के 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06522 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन 8 अप्रेल, 15 अप्रेल, 22 अप्रेल, 29 अप्रेल,6 मई,13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून,10 जून, 17 जून और 24 जून 2019 को हजरत निजामुद्दीन से रात 8 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंच जाएगी।
ठहराव येलहांका, चिकबल्लापुर, सिदलघाट, चिन्तामणि, श्रीनिवासपुर, कोलार, बांगडपेट, जोलारपेटई, कटपड़ी, रेणीगुंटा, गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैन्ट।
कोचः सैकण्ड एसी, थर्डएसी, स्लीपर क्लास और साधारण कोच।
समय परिवर्तन
गाड़ी संख्या 12504-12503 अगरतला-बेंगलूरू कैंट अगरतला हमसफर एक्सप्रेस,की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। यह समय परिवर्तन गुवाहाटी और कामख्या स्टेशनों के बीच चल रहे कार्यों के कारण किया गया है। संशोधित समय अगरतला से 30 मार्च 2019 को और बेंगलूरू कैंट से 31 मार्च 2019 से लागू होगा। अगरतला और बेंगलुरू स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा, परिवर्तन केवल गुवाहाटी के आगमन-प्रस्थान और कामख्या स्टेशन पर आगमन प्रस्थान में समय परिवर्तित किया गया है।