summer special train : पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन

summer special train

-समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 26 फेरे करेगी

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। रेलवे पुणे और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाएगा। यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) कुल 26 ट्रिप करेगी। इस ट्रेन के चलने से गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सकेगा।

गाड़ी संख्या 01921 सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी 07 अप्रेल .2022 से 30 जून 2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे से दोपहर 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई जं पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01922 साप्ताहिक स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई जं से 06 अप्रेल .2022 से 29 जून 2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना और ललितपुर

कोच: एक सैकण्ड एसी, पांच थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।