subarnarekha express टाटानगर-धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस के समय में बदलाव

subarnarekha express

-रेल संदेश ब्‍यूरो-

subarnarekha express कोलकाता। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने टाटानगर-धनबाद सुवर्ण रेखा (subarnarekha express) एक्सप्रेस के संचालन समय में पविर्तन करने का फैसला किया है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध भारतीय रेलवे लगातार कोच की स्थितियां बेहतर कर रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 13301/13302 टाटानगर-धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस और 13329/13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस को एकीकृत कर एलएचबी रेक में बदला जाएगा, जिससे गाड़ी संख्या 13302 का समय बदलना पड़ेगा।

रेलवे ने तुरंत प्रभाव से गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस का समय बदल दिया है। अब यह गाड़ी 13302 टाटानगर-धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस टाटानगर से दोपहर 15.50 बजे निकलेगी और रात्रि 22.25 बजे धनबाद पहुंचेगी