-रेल संदेश डेस्क
कोलकाता। पूर्वी रेलवे ने गाड़ी संख्या 13015/13016 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस का नोनिहाट स्टेशन पर ठहराव (stoppage) जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा परीचार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दिनो में कुछ पैसेंजर ट्रेन व ईएमयू ट्रेन के स्टॉपेज (stoppage) तय किए हैं। इन ठहराव (stoppage) से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
नोनिहाट स्टेशन पर ठहराव (stoppage)
गाड़ी संख्या 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस शाम 17.45 बजे नोनिहाट में रुकेगी और 17.46 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस का नोनिहाट पर सुबह 08.53 बजे आगमन और 08.54 बजे प्रस्थान होगा।
परीक्षार्थियों के लिए ईएमयू गाड़ियों का ठहराव
हायर सेकेंडरी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ईएमयू/यात्री ट्रेनें सुबह 08.00 बजे से सुबह 10.00 बजे और दोपहर 13.15 बजे से दोपहर 15.15 बजे के बीच कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
इन गाड़ियों को तक सियालदह-रानाघाट सेक्शन के पल्टा, जगद्दल, काकीनारा और पयराडंगा स्टेशनों पर 02.04.2022, 04.04.2022, 05.04.2022, 06.04.2022, 08.04.2022, 04.04.2022, 05.04.2022, 06.04.2022 को ठहराव दिया गया है।
इसके साथ ही बारासात-बोनगाँव सेक्शन के संहटी हॉल्ट स्टेशन पर भी अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जाएगा।