-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। रेलवे ने तीन जोड़ी रेलगाड़ियों का रेंगाली स्टेशन पर ठहराव (stoppage at rengali) स्वीकृत किया है। इन तीनों ट्रेनों का रेंगाली पर यह ठहराव (stoppage at rengali) छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर होगा। आगामी 7 अप्रेल से तीन रेलगाड़ियां रेंगाली स्टेशन पर ठहरने (stoppage at rengali) लगेगी।
-गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस दोपहर 15.20 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 15.22 बजे प्रस्थान करेगी। विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 08.40 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 08.42 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाड़ी संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस तड़के 04.40 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 04.42 बजे प्रस्थान करेगी। विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस रात 21.40 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 21.42 बजे प्रस्थान करेगी.
-गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अल्लपुझा एक्सप्रेस रात 22.03 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 22.05 बजे प्रस्थान करेगी। विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 13352 अल्लप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस रात 23.33 बजे रेंगाली पहुंचेगी और 23.35 बजे प्रस्थान करेगी।