-बामड़ा स्टेशन (bamra station) पर ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने दिया था धरना
-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। रेलगाड़ियों को रोकने का जबरदस्त आंदोलन के बाद रेलवे ने बामड़ा स्टेशन (bamra station) पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दे दिया है। गत 30 मार्च को हजारों की संख्या में लोगों ने बामड़ा स्टेशन (bamra station) पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पटरियों पर धरना दे दिया था। इसके बाद हुई वार्ता में बामड़ा स्टेशन (bamra station) पर आगामी छह माह के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया गया।
रेलवे का कहना है कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों का बामड़ा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक होगा। जिन तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा, उनमें राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल है।
-गाड़ी संख्या 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस सुबह 06.09 बजे बामड़ा पहुंचेगी और 06.11 बजे प्रस्थान करेगी। विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस रात 20.01 बजे बामड़ा पहुंचेगी और 20.03 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 06.43 बजे बामड़ा पहुंचेगी और 06.45 बजे प्रस्थान करेगी। विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस तड़के 05.53 बजे बामड़ा पहुंचेगी और 05.55 बजे प्रस्थान करेगी।