नई दिल्ली। रेलवे ने जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों (srinagar train)में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई बरतने का निर्णय किया है। यात्रियों को आसानी से उनकी यात्रा पूरी करने के लिए रेलवे टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों की ओर से सभी सहायता मुहैया कराएगा। उधमपुर स्टेशन पर भी इसका पालन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इससे सैकड़ों यात्रियों खास कर अमरनाथ श्रद्धालुओं को बिना आरक्षित टिकटों के जम्मू कश्मीर को छोडऩे में मदद मिलेगी। राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है। सूत्रों ने बताया, रेलवे ने जम्मू एवं कटरा स्टेशनों से निकलने वाली ट्रेनों (srinagar train) में ज्यादा टिकट जांच नहीं करने का निर्णय किया है। आप कह सकते हैं इसमें उदारता बरती जाएगी। उन्होंने बताया, इससे एक दिन पहले रेलवे ने घोषणा की थी कि राज्य की ओर जाने वाली और राज्य से आने वाली ट्रेनों (srinagar train) में टिकट रद्द करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे पहले एयर इंडिया ने भी श्रीनगर जाने और आने वाली उड़ानों के टिकट रद्द कराने पर लगने वाले शुल्क को माफ करने का ऐलान किया था।
श्रीनगर से उड़ानों के लिए दूरी आधारित किराया
नई दिल्ली।विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार को कहा कि उसने 10 अगस्त तक श्रीनगर हवाईअड्डे से रवाना होने वाली उड़ानों के लिए दूरी के हिसाब से किराया तय किया है। विमानन कंपनी ने कहा है कि 10 अगस्त तक श्रीनगर हवाईअड्डे से 500 किलोमीटर की यात्रा पर अधिकतम 6,000 रुपए लगेंगे। इंडिगो ने कहा है कि 501-750 किलोमीटर की यात्रा पर प्रति यात्री 7500 रुपए, 751-1000 किलोमीटर तथा 1001 से 1300 किलोमीटर पर क्रमश: 9,000 रुपए और 12,000 रुपए अधिकतम किराया होगा। श्रीनगर हवाईअड्डे से 1300 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर 15,000 रुपए अधिकतम किराया तय किया गया है। इससे पहले दिन में एअर इंडिया ने कहा कि उसने श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ानों के अधिकतम किराए को घटाकर 7000 रुपए कर दिया है।