sriganganagar-varanasi express : होली के अवसर पर श्रीगंगानगर-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन

sriganganagar-varanasi express

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-वाराणसी- श्रीगंगानगर (3 ट्रिप) आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस (sriganganagar-varanasi express) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीगंगानगर-वाराणसी एक्सप्रेस(sriganganagar-varanasi express) के चलने से त्योहार पर होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी।
रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाडी संख्या 04530, श्रीगंगानगर- वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल (sriganganagar-varanasi express) 13, 16 एवं 20 मार्च 2022 (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से शाम 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 17.00 बजे वाराणसी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04529, वाराणसी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल 14, 17 एवं 21 मार्च 2022 (03 ट्रिप) को वाराणसी से रात 21.00 बजे रवाना होकर अगले रोज रात 22.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। ठहराव:- अबोहर, मलौट, गिदड़बाहा, बठिंडा, रामपुर फूल,बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर।