श्रीगंगानगर ट्रेन (sriganganagar-special-train) चलेगी 14 जनवरी तक
-श्याम मारू-
बीकानेर। कोहरे व इलाहाबाद मंडल पर एनआई कार्य के चलते श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच शनिवार 4जनवरी 2020 से प्रतिदिन एक जोड़ी रेलवे सेवा शुरु होगी। रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 13007/13008 श्रीगंगानगर-हावडा-श्रीगंगानगर (sriganganagar-special-train) के कोहरे व इलाहाबाद मंडल पर एनआई कार्य के ब्लॉक तक के कारण रद्द रेलसेवा के कारण श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच 4 से 14 जनवरी तक प्रतिदिन (दस ट्रिप) एक जोड़ी स्पेशल रेलसेवा चलाई जा रही है। श्रीगंगानगर से यह ट्रेन (sriganganagar-special-train) 4 दिसम्बर को रात 21 बजे चल कर वाया अबोहर, मलोट, गिदडबाहा, बठिंडा, नरवाणा, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा इत्यांदि स्टेेशनों पर होते हुए आगरा कैंट 5 जनवरी को दोपहर 11.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में आगरा कैंट से यह ट्रेन (sriganganagar-special-train) 5 जनवरी को शाम 15.20 बजे चल कर 6 जनवरी को सवेरे 7.10 बजे इसी मार्ग से श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
कोयंबटूर – आसनसोल के बीच स्पेशल ट्रेन
सिकंदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए, कोयम्बटूर और आसनसोल के बीच आठ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। तदनुसार, ट्रेन नंबर 06017 कोयंबटूर – आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन 4, 11, 18 और 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को कोयंबटूर से रात 21.45 बजे रवाना होगी और सोमवार को 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी की दिशा में, ट्रेन नंबर 06018 आसनसोल – कोयंबटूर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 6, 13, 20 और 27 जनवरी, 2020 (सोमवार) को आसनसोल से शाम 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 15.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। ठहराव: तिरुपुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, अरकोनम, पेरुम्बुर, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोले, विजयवाड़ा, राजामुंदरी, समालकोट, दुव्वाडा, कोट्टावलसा, विजियानगरम, श्रीकाकुलम, आरडी, भुवनेश्वर, नराज मथापुर, भद्रक, बालासोर, हिजली, मिदनापुर, बांकुरा और आद्रा स्टेशन। कोच: इन विशेष ट्रेनों में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल होंगे।