बीकानेर। मानसून के दौरान मौसम मे होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कोंकण रेलवे (konkan railway) क्षेत्र में संचालित होने वाली तीन रेलगाड़ियों की समय सारिणी में परिवर्तन किया है। मानसून में हर साल इन गाड़ियों का संचालन समय बदला जाता है। आमतौर पर मानसून के समय पूरे देश में बारिश होती है लेकिन कोंकण रेलवे (konkan railway) क्षेत्र में अपेक्षाकृत ज्यादार बारिश होने से पटरियों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। इसलिए रेलगाड़ी को धीमी गति से चलाना पड़ता है। रेलवे ने मानसून के दौरान
कोंकण रेलवे (konkan railway) क्षेत्र में संचालित होने वाली श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर एवं हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एक्सप्रेस की समय-सारणी में परिवर्तन कर दिया है। यह परिवर्तन 10 जून से 31 अक्टूबर 2019 तक किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इन तीनों रेलगाड़ियों कोंकाण रेलवे के स्टेशनों के ही समय में परिवर्तन किया गया है। ये परिवतर्न इस प्रकार रहेंगेः-
श्रीगंगानगर-कोचूवेली एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 16311 श्रीगंगानगर-कोचूवेली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 15.30 बजे रवाना होकर रात 21.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी और बीकानेर से रात 21.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोंकण क्षेत्र में बुधवार रात 22.00 बजे पनवेल पहुंचेगी और मनगाॅव गुरूवार मध्यरात्रि 00.18 बजे,रत्नागिरी तड़के 4.05 बजे,कुडल 06.30 बजे,थिविम 08.08 बजे,मढगांव 09.20 बजे,कुमता 11.40 बजे,मुरदेश्वर 12.22 बजे,मुकाम्बिका रोड 12.56 बजे, उडूपी 14.02 बजे और मेंगलूरू 15.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16312 कोचूवेली एक्सप्रेस- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस कोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेचूवेली से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 15.45 बजे रवाना होकर कोंकाण क्षेत्र में मेंगलूरू रविवार तड़के 4.25बजे, उडूपी सुबह 06.08 बजे, मुकाम्बिका रोड07.03 बजे, मुरदेश्वर 07.34 बजे, कुमता 08.08 बजे, मढ़गांव 10.05 बजे, थिविम 11.04 बजे, कुडल 11.54 बजे, रत्नागिरी दोपहर 14.15 बजे, मनगाॅव शाम 19.08 बजे और पनवेल रविवार रात 21.20 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी सोमवार रात 21.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी और रात 22.10 बजे रवाना होकर मंगलवार तड़के 04.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।