दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोक नगर स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। यात्रियों की जबरदस्त भीड़ और आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए उत्तर रेलवे (northern railway) ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से अशोकनगर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यक स्पेशल ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी। उत्तर रेलवे (northern railway) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 04906 /04905 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोक नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला को दो ट्रिप में ही चलाया जाएगा। इस रूट पर लम्बे समय से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।

यह रहेगा संचालन कार्यक्रम

गाड़ी संख्या 04906 /04905 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोक नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला को दोनों तरफ से ही दो-दो दिन ही चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 04906 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोक नगर अनारक्षित ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 11 अप्रेल 2019 और 13 जुलाई 2019 को सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे अशोक नगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04905 अशोक नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला अनारक्षित ट्रेन अशोक नगर से 15 अप्रेल 2019 और 17 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में 19 जनरल कोच और दो सैकण्ड क्लास कोच जिसमें लगेज वैन भी जुड़ी होगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा, आगरा कैन्ट, झांसी और बीना स्टेशन पर रूकेगी।

प्लेटफार्म का उद्घाटन आज

बीकानेर।श्रीगंगानगर सांसद निहालचन्द के द्वारा सोमवार को कई उद्घाटन किए जाएंगे। रेलवे की ओर से रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर और केसरीसिंहपुर में विभिन्न तरह के निर्माण कार्य करवाए गए हैं। रायसिंहनगर में प्लेटफार्म रेजिंग,फुट अेवर ब्रिज, श्रीकरणपुर में प्लेटफार्म रेजिंग,फुट ओवर ब्रिज व नवीनीकृत स्टेशन बिल्डिंग एवं केसरीसिंहपुर में प्लेटफार्म रेजिंग व नवीनीकृत स्टेशन बिल्डिंग के लोकार्पण कार्यक्रम बनाया गया है। हालांकि ये कार्यक्रम रविवार को आचार संहिता लगने से पहले तय किए गए थे लेकिन अब देखना होगा कि सांसद निहालचंद की ओर से ये उद्घाटन किए जाएंगे या नहीं। सभी कार्यक्रम अलग-अलग समय पर आयोजित किए जाएंगे।