-स्पेशल ट्रेन (special train) करेगी 18 फेरे
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। मध्य रेलवे (central railway) लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (special train) चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें त्योहार के बाद घर लौटने वालों की भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन (special train) कुल 18 फेरे करेगी।
ट्रेन नंबर 01023 स्पेशल ट्रेन 25 मार्च .2022 से 02 अप्रेल .2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से रात 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01024 स्पेशल ट्रेन 26 मार्च 2022 से 03 अप्रेल 2022 तक सावंतवाड़ी रोड से सुबह 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुदल।
कोच: दो एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है।