गणेशन वी.(bureau chief)
सिकंदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) की ओर से काचीगुड़ा-काकिनाडा टाउन, सिकंदराबाद – काकिनाडा टाउन और काचीगुड़ा-तिरुपति के बीच 22 स्पेशल ट्रेन (special trains) चलाई जाएगी।
काचीगुड़ा-काकिनाड़ा टाउन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन (18 सेवाएं) : गाड़़ी संख्या 07425 काचीगुड़ा-काकिनाड़ा स्पेशल ट्रेन 2 , 09, 16, 23, 30 अगस्त, 06, 13, 20 और 27 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) को काचीगुड़ासे शाम 18.45 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन शनिवार को सुबह 05.45 बजे काकिनाड़ा टाउन पहुंचेगी। वापसी में,गाड़़ी संख्या 07426 काकिनाड़ा टाउन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन (special trains) 03, 10, 17, 24, 31 अगस्त, 07, 14, 21 और 28 सितंबर, 2019 (शनिवार) को काकिनाड़ा टाउन से शाम 18.10 बजे रवाना होेगी तथा अगले दिन रविवार सुबह 05.10 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। ठहराव: मार्ग में दोनों दिशाओं में ये स्पेशल ट्रेन मलकाजगिरि, चर्लापल्ली, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, पिडुगुराल्ला, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, विजयवाडा, एलूरु, ताडेपल्लीगूडेम, राजमंड्री और सामलकोट स्टेशनों पर रुकेंगी। कोच: इन स्पेशल ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर और कुर्सी यान के कोच होंगे।
सिकंदराबाद-काकिनाड़ा टाउन-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- (02 सेवाएं): गाड़ी संख्या 07053 सिकंदराबाद-काकिनाड़ा टाउन स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2019 को सिकंदराबाद से रात 21.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 27जुलाई 2019 को सुबह 08.35 बजे काकिनाड़ा टाउन पहुंचेगी। वापसी में,गाड़़ी संख्या 07054 काकिनाड़ा टाउन-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (special trains) 28 जुलाई, 2019 को काकिनाड़ा टाउन से रात 20.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 29 जुलाई 2019 को सुबह 08.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ठहराव: मार्ग में दोनों दिशाओं में ये स्पेशल ट्रेन चर्लापल्ली, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, पिडुगुराल्ला, गुंटूर, विजयवाडा, एलूरु, ताडेपल्लीगूडेम, राजमंड्री और सामलकोटस्टेशनोंपर रुकेंगी। कोच: इन स्पेशल ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर के कोच होंगे।
काचीगुड़ा-तिरुपति-काचीगुड़ा special trains (02 सेवाएं):
गाड़ी संख्या 07429 काचीगुड़ा-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 26जुलाई, 2019 को काचीगुड़ा से शाम 17.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 27 जुलाई 2019 को सुबह 08.30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। वापसी में गाड़़ी संख्या 07430 तिरुपति-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई, 2019 को तिरुपति से शाम 17.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 29 जुलाई 2019 को सुबह 06.30 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। ठहराव: मार्ग में दोनों दिशाओं में ये स्पेशल ट्रेन मलकाजगिरि, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लूर, गूडूर, श्रीकालहस्ती और रेणिगुंटा स्टेशनोंपर रुकेंगी। कोच: इन स्पेशल ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर के कोच होंगे।