-संगीता पिडियार- बीकानेर। रेलवे railway की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी और बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन special train चलाई जा रही है। इस रूट पर पहले से चल रही द्विसाप्ताहिक ट्रेन को ही स्पेशल ट्रेन special train बनाकर चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से 1 अगस्त 2019 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन अब पाटन और भीलड़ी के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज लाइन के रास्ते चलाई जायेगी। इस ट्रेन की 18 ट्रिप चलाई जाएंगी। इस स्पेशल ट्रेन special train के चलने से जोधपुर और मुम्बई के बीच यात्रा करने वालों को फायदा होगा। साथ ही रास्ते के समदड़ी, मोकालसर, जालौर, मारवाड़, भीनमाल आदि से अहमदाबाद, वड़ोदरा, भड़ूच, सूरत, वापी व मुम्बई जाने वालों को भी लाभ होगा।
special train का यह रहेगा कार्यक्रम
गाड़ी संख्या 04818 बान्द्रा-भगत की कोठी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दोपहर 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जुलाई से 1 अगस्त, 2019 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं. 04817 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.45 बजे बांद्रा टमिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जुलाई से 31 जुलाई, 2019 तक चलेगी। कोच: इस ट्रेन में एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे लगाए गए हैं। ठहराव: यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालौर, मोकालसर एवं समदड़ी स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन की बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों पर तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवाया जा सकता है।