-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) की ओर से उदयपुर सिटी व चित्तौड़गढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन (special train) शुरू की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन (special train) 26 मार्च से शुरू होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09601 उदयपुरसिटी-चित्तौड़गढ़ स्पेशल 26 मार्च 2022 से उदयपुरसिटी से प्रतिदिन शाम 19.30 बजे रवाना होकर रात 22.15 बजे चित्तौड़गढ़ पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09602 चित्तौड़गढ़-उदयपुरसिटी स्पेशल 26 मार्च 2022 से चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन तड़के 05.50 बजे रवाना होकर सुबह 08.35 बजे उदयपुरसिटी पहुॅचेगी।