-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। रेलवे बल्हारशाह-ठाकुरनगर (कोलकाता) के मध्य एक स्पेशल ट्रेन (special train) का परिचालन कर रहा है । गाड़ी संख्या 01029 बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन (special train) 27 मार्च 2022 को तथा गाड़ी संख्या 01030 ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन 30 मार्च 2022 को चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन (special train) एक फेरे के लिए चलाई जा रही है ।
गाड़ी संख्या 01029 बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन रविवार को बल्हारशाह से रात 21.30 बजे रवाना होकर कोलकाता एवं ठाकुरनगर स्टेशन सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01030 ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन 30 मार्च, 2022 को ठाकुरनगर (कोलकाता) से 13.30 बजे रवाना होगी एवं 03.00 बजेबल्हारशाह पहुंचेगी ।
ठहराव: चंद्रपुर, नागपुर, गोंदिया, दुर्गे, रायपुर, महासमुंद, बगबहरा, काम्ब्रगानवी, टिटलागढ़,केसिंगा, मुनिगुडा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन, ब्रह्मपुर, छत्रपुर,भुवनेश्वर, कटक, खड़गपुर जंक्शन।
कोच: 02 एस एल आर डी, 02 सामान्य, 11 स्लीपर सहित कुल 15 कोच।