-एस. अय्यर- (railsandesh correspondent)
चेन्नई। दक्षिण रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल फेयर ट्रेन (special fare train) चलाई जा रही है। विशेष किराए सहित ये स्पेशल फेयर ट्रेन (special fare train) मैंगलौर से मुम्बई सीएसएमटी, मैंगलौर से बान्द्रा, तिरूनेवेली से जबलपुर, कोयम्बटूर से जबलपुर और एमजीआर सेन्ट्रल से सन्तरागाच्छी के बीच चलाई जाएगी। स्पेशल फेयर ट्रेन (special fare train) के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ये हैं special fare train
मैंगलौर-मुम्बई सीएसएमटी : गाड़ी संख्या 09002 मैंगलौर-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन मैंगलौर से 29 अगस्त, 5 सितम्बर और 12 सितम्बर को रात 23.55 बजे रवाना होगी अगले दिन रात्रि 22.25 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। ठहराव: सुरथकल, मुलकी, उडुपी, कुंडापुरा, मूकम्मिका रोड, बांयडूर,भटकल, कुमटा, कारवाड़, मडगांव, थिविम, मदुरै, सावंतवाड़ी रोड, कुडल, कनकवाली, वैभववाडी, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, वीर, मानगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड व बोरीवली। कोच: दो एसी 2 टायर, आठ एसी 3 टायर, तीन स्लीपर, दो साधारण व दो लगेज कम ब्रेकवान।
मैंगलौर-बान्द्रा: गाड़ी संख्या 09010 मैंगलौर-बान्द्रा स्पेशल ट्रेन4 व 11 सितम्बर 2019 को रात 23.55 बजे मैंगलौर से रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 22.00 बजे बान्द्रा पहुंचेगी। ठहराव: सुरथकल, मुलकी, उडुपी, कुंडापुरा, मूकम्मिका रोड, बांयडूर,भटकल, कुमटा, कारवाड़, मडगांव, थिविम, मदुरै, सावंतवाड़ी रोड, कुडल, कनकवाली, वैभववाडी, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, वीर, मानगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड व बोरीवली। कोच: एक एसी 2 टायर, तीन एसी 3 टायर, दस स्लीपर, तीन साधारण व दो लगेज कम ब्रेकवान।
मैंगलौर-बान्द्रा : गाड़ी संख्या 09012 मैंगलौर-बान्द्रा स्पेशल ट्रेन 2 व 9 सितम्बर को मैंगलौर से रात 23.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 22.00 बजे बान्द्रा पहुंचेगी। ठहराव: सुरथकल, मुलकी, उडुपी, कुंडापुरा, मूकम्मिका रोड, बांयडूर,भटकल, कुमटा, कारवाड़, मडगांव, थिविम, मदुरै, सावंतवाड़ी रोड, कुडल, कनकवाली, वैभववाडी, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, वीर, मानगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड व बोरीवली। कोच: दो एसी 2 टायर, छह एसी 3 टायर, आठ स्लीपर, व दो लगेज कम ब्रेकवान।
तिरुनेवेली-जबलपुर : गाड़ी संख्या 02193 तिरुनेवेली-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 व 27 जुलाई 2019 को तिरुनेवेली से शाम 16.00 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 11.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ठहराव: कोविपट्टी, सातुर, विरुधनगर, मदुरै, डिंगुल, तिरुचिरापल्ली, करूड़, नमक्कल, रासिपुरम, सेलम, जोलारपेल, कटपडी, तिरुट्टानी, रेणीगुंटा, गुडुर, नेलौर, ओंगोल, विजयवाड़ा, खमम, वारंगल, रामगुंडम, सिरपुर कागजनगर, बलारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, ननागपुर, इटारसी, पिपरिया,गडरवाड़ा, नरसिंहपुर। कोच: दो एसी 2 टायर, तीन एसी 3 टायर, दस स्लीपर, दो साधारण व दो लगेज कम ब्रेकवान।
कोयम्बटूर- जबलपुर : गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 22 व 29 जुलाई 2019 को कोयम्बटूर से शाम 19.00 बजे रवाना होगी व बुधवार को दिन में 12.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ठहराव: पल्लकड़, शोरानुर, तिरूर, कोझीकोड, वदाकड़ा,थलेसेरी, कनूर, पय्यनूर, खननगड, मैंगलौर, मुलकी, उडुपी, कुंडापुरा, मूकम्मिका रोड, बांयडूर, कुमटा, कारवाड़, मडगांव, थिविम, कुडल, कनकवाली, रत्नागिरी, चिपलून, खेड, रोहा, पनवेल,इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, खानवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया,गडरवाड़ा, नरसिंहपुर। कोच: एक एसी 2 टायर कम एसी 3 टायर, चार एसी 3टायर, दस स्लीपर, चार साधारण व दो लगेज कम ब्रेकवान।
पी.टी.थलाइवर डा. एमजीआर सेन्ट्रल से सन्तरागाच्छी: गाड़ी संख्या 02842 एमजीआर सेन्ट्रल-सन्तरागाच्छी स्पेशल ट्रेन पी.टी.थलाइवर डा. एमजीआर सेन्ट्रल से 6, 13,20 व 27 जुलाई, 3, 10, 17, 24 व 31 अगस्त, 7, 14, 21 और 28 सितम्बर 2019 को शाम 18.20 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन रात्रि 23.30 बजे सन्तरागाच्छी पहुंचेगी। ठहराव: नेल्लोर, विजयवाड़ा, राजामुण्डी, दुव्वाडा, सिम्हाचलम, नाॅर्थ विजिनगरम, ब्रह्मपुर, खुर्द रोड, भुवनेश्वर, जयपुर के रोड, भद्रक, खड़गपुर। कोच: चार एसी 2 टायर, पां एसी 3 टायर, चार स्लीपर, दो साधारण व दो लगेज कम ब्रेकवान।