-दक्षिण पूर्व रेलवे (south eastern railway) के दो मण्डल प्रभावित
-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। कुछ ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के कारण आज (28 मार्च 2022 को) दक्षिण पूर्व रेलवे (south eastern railway) की ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे (south eastern railway ) जोन में खड़गपुर मंडल में कुलगछिया, डोमजुर, बालासोर ,उलुबेरिया और चक्रधरपुर मंडल में पतासाही यात्री ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा हैं।
इन 11 ट्रेनों को रोका
1.गाड़ी संख्या 12891 बंगरीपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
2.गाड़ी संख्या 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
3.गाड़ी संख्या 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
4.गाड़ी संख्या 22808 चेन्नई-संतरागाछी एसी एक्सप्रेस
5.गाड़ी संख्या 08121 बीरमित्रपुर-बरसुआं स्पेशल
6.गाड़ी संख्या 38204 बगनान-हावड़ा लोकल
7.गाड़ी संख्या 38202 बगनान-हावड़ा लोकल
8.गाड़ी संख्या 38403 हावड़ा-पंचकुड़ा लोकल
9.गाड़ी संख्या 38807 हावड़ा-मिदनापुर लोकल
10.गाड़ी संख्या 38906 आम्टा-हावड़ा लोकल
11.गाड़ी संख्या 38813 हावड़ा-मिदनापुर लोकल