-रेल संदेश डेस्क-
bharat gaurav rail सिकंदराबाद, 31 दिसम्बर । देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने हेतु आरंभ की गई भारत गौरव गाड़ी (bharat gaurav rail) सेवाको जल्द ही दक्षिण मध्य रेलवे जोन पर आरंभ किया जाएगा. इस संबंध में, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी)दक्षिण मध्य जोन, दमरे क्षेत्र में भारत गौरव गाड़ियां आरंभ करने का प्रथम सेवा प्रदाता बन गया.
रेल निलयम, दमरे मुख्यालय में एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई और श्री जी. जॉन प्रसाद, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दमरे ने श्री आर.धनंजयुलु, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, दमरे की उपस्थिति में दमरे की ओर से श्री डी.नरसिंह राव, जीजीएम, आईआरसीटीसी से एक करोड़ रुपये की कार्यनिष्पादन बैंक गारंटी प्राप्त की. इस अवसर पर श्रीमती के.पद्मजा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं), दमरे और श्री डी. सत्यनारायण, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, दमरे भी उपस्थित थे.
दक्षिण मध्य रेलवे की वाणिज्य विंग ने दक्षिण मध्य रेलवे से भारत गौरव गाड़ियां आरंभ करने के लिए लगातार विपणन प्रयास किया था. इस संबंध में, दक्षिण मध्य रेलवे पदाधिकारियों ने इस रेलवे के पर्यटन ग्राहक बेस की सूचना दी और जोन से भारत गौरव गाड़ियां चलाने पर होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. भारत गौरव गाड़ियों के संचालन द्वारा आईआरसीटीसी, रेलवे के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी लाभ होगा जो एक ही पारी में कई ऐतिहासिक और तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं. तदनुसार, आईआरसीटीसी ने अधिक रुचि दिखाई और दक्षिण मध्य रेलवे से भारत गौरव गाड़ी सेवाओं का शुभारंभ किया.